'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी (Y category security) की सुरक्षा दी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने यह सुरक्षा विवेक को दी है. हालांकि निर्देशक ने अपनी फिल्म की रिलीज के बाद जान को खतरा होने का दावा किया था. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में घाटी से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के पलायन की कहानी दिखाई गई है.
Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी शख्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं. इसमें जिस VIP को सुरक्षा दी जाती है, उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन PSO सुरक्षा प्रदान करते हैं.
हाल ही में उनकी आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की जहां तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं. हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है.