फिल्म The Kashmir Files की रिलीज के साथ ही एक बार फिर देशभर में कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindus) के खिलाफ हुई हिंसा की चर्चा तेज हो गई है. वहीं, पलायन कर चुके कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की आंखों के सामने एक बार फिर वही खौफनाक और दर्दनाक मंजर आ गया, जो सालों पहले उन्होंने देखा था. फिल्म देखने गए कश्मीरी पंड़ितों की भावनाएं फिर से बाहर आ चुकी हैं.
उस वक्त के हालात से गुजरे या उस हिंसक माहौल में अपनों को खोनेवाले कश्मीरी पीड़ितों के दर्द को बयां करने के लिए फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कुछ फुटेज जारी किए..जिसे सुननेवाले हर शख्स को उस दर्द का एहसास जरूर होगा.
किसी ने मां खोया तो किसी ने पिता... तो किसी ने पूरा परिवार, आखिर अपना घर छोड़कर भाग जाने की 48 घंटे की मोहलत को सभी कहां पूरी कर पाते. बस एक फरमान जारी हुआ कि धर्म बदलो, भाग जाओ या मर जाओ.
एक 'पाक धर्म' को हथियार बना जिहाद (Jihad) की ऐसी साजिश रची गई, जिसमें छोटे बच्चे से लेकर युवाओं तक को अपनी जमीन छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया गया... इससे इंसानियत शर्मसार हो गई.
यहां तक की मस्जिदों से भी ऐलान होने लगा कि कश्मीर चाहिए कश्मीरी पंडित महिलाओं समेत चाहिए लेकिन कश्मीर पुरुष पंडितों के बगैर...
हर तरफ दहशत, नफरत और मौत की ऐसी बयार फैली कि रातों-रात आम कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर के रईस पंडित भी सड़कों पर आ गए... वक्त बीतने के साथ ये संभल तो गए पर उन खौफनाक यादों को कभी भी भुला नहीं सके...
ये भी पढ़ें| फिल्म The Kashmir Files के बाद अब बनेगी सीरीज, डायरेक्टर Vivek Agnihotri का ऐलान