मामूली राहत के बाद सोमवार को दिल्ली (Delhi) समेत समूचा उत्तर भारत (North India) सर्दी के टॉर्चर (Torture of Cold) से फिर ठिठुरा है. IMD के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) एक डिग्री दर्ज किया गया. शीतलहर के चलते पारा लगातार गिर रहा है और यही स्थिति अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित आसपास के राज्यों में अगले तीन दिन ठंडी हवाओं के साथ ही लोगों को कोहरे (Dense Fog) का डबल अटैक भी झेलना होगा. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और भारी बारिश से उत्तर भारत में ठिठुरन का दौर फिर शुरू हुआ है.