गाजीपुर में मौजूद दिल्ली के सबसे बड़े कूड़े का पहाड़ मंगलवार को भी सुलग रहा है. यहां सोमवार को भंयकर आग लगी थी जिसके बाद आनन-फानन में 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. मंगलार को भी आसपास के पूरे इलाके में काले धुएं के बादल छाए हुए हैं.
हालंकि इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने गाजीपुर लैंडफिल डंप (Ghazipur landfill) को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके तहत टेंडर जारी कर 50 लाख मीट्रिक टन कचरे को हटाया जाएगा. अहम ये है कि इसके लिए साल 2024 की डेडलाइन तय की गई है. खुद EDMC के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. ईडीएमसी की स्थाई समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि 2024 तक कूड़े के इस विशाल पहाड़ का निस्तारण करने की योजना है
वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद और EDMC में विपक्ष के नेता मनोज कुमार त्यागी ने कहा है कि लैंडफिल साइट पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है.
ये भी पढ़े :Delhi Fire: गाजीपुर मंडी के पास भीषण आग, दमघोंटू हवा ने सांस लेना किया मुश्किल