G20 सम्मलेन में अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने के बाद ऐसी ख़बरें थी कि G20 देशों का समूह अब G21 कहलायेगा, लेकिन केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत में ये साफ किया है कि 'G20 में अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने के बाद भी 'G20' ही 'G20' ही रहेगा ये 'G21 नहीं' होगा, G20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने के बाद अफ्रीकन यूनियन के 54 देशों को हाई टेबल पर रिप्रजेंटेशन मिलेगी'.G20 में अब देशों की संख्या बढ़ेगी लेकिन G20 का नाम G20 ही रहेगा.
आपको बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन (9 सितंबर) इस समूह में 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नए सदस्य के तौर शामिल किया गया है पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की थी.