छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों पर कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त फोर्स को भी बुला लिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात भी की है. हमले में शहीद हुए जवानों के नाम सामने आ गए हैं. इनमें नव आरक्षक हरिराम मणडावी, नव आरक्षक जोगा कवासी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक दुल्गो मणडावी, प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्नाराम कड़ती, संतोष तामो, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी और गाड़ी का ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं.
ये भी देखे:नक्सली हमलों से कई बार दहल चुका है छत्तीसगढ़, जानें- बड़ी घटनाएं
सरकार के 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. ये जिले हैं-दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव. अप्रैल 2021 में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया था कि साल 2011 से लेकर 2020 तक यानी 10 साल में छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए हैं, जिसमें 489 जवान शहीद हुए.