बीते दिनों तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई इलाकों में बिहार के मजदूरों के साथ हुई कथित मारपीट (Alleged assault with laborers) का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा था, लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि मारपीट का वीडियो फर्जी है. मारपीट के वायरल वीडियो के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तमिलनाडु भेजने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें : Cow Slaughter: इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुस्लिम जज ने कहा- नर्क में सड़ता है गाय की हत्या करने वाला
बिहार एसोसिएशन ने चेन्नई में कथित हमलों की अफवाहों के बीच बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एक प्रवासी मजदूर ने कहा कि सभी खबरें झूठी हैं. हम लोग यहां अच्छे से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है इसलिए सब डर गए हैं.