सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जहरीले गार्डन की खबर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 'दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा' है जिसमें 100 से ज्यादा तरह के खतरनाक पौधे हैं. गार्डन को लेकर सख्त हिदायत दी गई है कि बिना इजाजत के फूलों को न तोड़ें और न ही सूंघें... वर्ना बेहोश हो जाएंगे. गार्डन में अकेले जाने की मनाही है.
ये भी पढ़ें:Kullu Cloud Burst: कुल्लू में बादल फटने से आया बाढ़, 4 लोग लापता, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त
बता दें, इस गार्डन का नाम द पॉइज़न गार्डन है. जो इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड काउंटी (Northumberland county) के अलनविक में स्थित है. बताया जाता है कि हर साल में लगभग 6,00,000 लोग घूमने आते हैं. हालांकि सख्त निर्देश के बावजूद कुछ लोग फूलों और पौधों को छूने की कोशिश करते हैं और इस वजह से पौधों से निकली जहरीली गंध उन्हें बेहोश कर देती है.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं पर्यटकों के अलावा, दुनिया भर के वनस्पतिशास्त्री भी जहरीले पौधों को देखने के लिए बगीचे में आते हैं. इस गार्डन में रिकिन भी है, जिसे आमतौर पर कैस्टर बीन प्लांट के रूप में जाना जाता है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) के अनुसार यह दुनिया का सबसे जहरीला पौधा (world's most poisonous plant) है.