उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में सोमवार तड़के एक दो मंजिला मकान (Two Storey Building) की छत गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Mohali: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड मामले में अब तक 3 गिरफ्तार, छात्रों ने रात में फिर किया प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड के पास हुआ. हादसे में पति-पत्नी के अलावा एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये इमारत काफी जर्जर हालत में थी. इस हादसे के बाद आस-पास के घरों को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है. खबर है कि लगातार बारिश होने के चलते ये जर्जर मकान ढह गया.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: बस स्टैंड पर खड़ी महिला के साथ सरेआम हुई झपटमारी, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
उधर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे पर दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.