'हिम्मते मर्दा मदद-ए-खुदा', इस कहावत को हम सभी ने सुना होगा लेकिन ऐसे मौके कम ही आए होंगे जब जीवन में चुनौतियां मिलने पर हमने हार न मानी हो.. हम आपको एक ऐसे ही वीडियो को दिखा रहे हैं जिसमें एक शख्स पैर न होने के बावजूद हर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर से zomato डिलिवरी का काम करता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़े:क्या सचमुच हाईवे पर हो रही है FASTag से लूट? IAS ने शेयर किया VIDEO, जानें सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शख्स का नाम इम्तियाज है. वहीं, सोशल मीडिया पर इम्तियाज के काम करने के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं. इस वीडियो को सानिया सिद्दीकी नाम की एक महिला ने शेयर किया है. वीडियो में इम्तियाज पैर ना होने के बावजूद zomato डिलिवरी का काम कर रहे हैं. वहीं जब महिला ने इम्तियाज से पूछा कि क्या आपको किसी चीज़ जरूरत है, तो इम्तियाज ने जवाब दिया कि नहीं मैम, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है और मैं इस काम से खुश हूं.. मुझे कुछ नहीं चाहिए. उन्होंने कहा- अल्लाह का दिया हुआ बहुत कुछ है मेरे पास.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस वीडियो पर Zomato Care ने भी प्रतिक्रिया दी है. @ZomatoCare से किए गए रिप्लाई में लिखा गया- हमें यह जानकर खुशी हुई कि आप हमारे डिलीवरी पार्टनर से खुश हैं. हम एक ऐसा डिलीवरी का माहौल बनाने की दिशा में कोशिश कर रहे हैं जो लोगों को अच्छे अनुभव देने पर आधारित हो.