Gyanvapi Masjid: कहानी ज्ञानवापी में ही खत्म नहीं होती...! मथुरा, उज्जैन और कर्नाटक में भी विवाद

Updated : May 17, 2022 14:13
|
Editorji News Desk

Gyanvapi Masjid: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे (survey) का काम खत्म हो गया. ज्ञानवापी में शिवलिंग (Shivling) मिलने का दावा किया गया है, लेकिन मुस्लिम पक्ष (Muslim side) का कहना है कि यह फव्वारा है. इन तमाम दावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के पास जो शिवलिंग मिला है, यह उसी का वीडियो है.

टीपू सुल्तान मस्जिद पर भी विवाद

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. कर्नाटक (Karnatak) के दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांड्या जिला प्रशासन से एक मस्जिद में पूजा करने की अनुमति मांगी है. नरेंद्र मोदी विचार मंच का मानना है कि श्रीरंगपट्टन में जामा मस्जिद टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के शासन के दौरान बनाई गई थी, जहां पहले हनुमान मंदिर हुआ करता था.

मथुरा में क्या है मामला?

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली के पास स्थित प्रसिद्ध शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की याचिका सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख तय की है. हिंदू याचिकाकर्ताओं का दावा है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो गर्भगृह और अन्य पुरातात्विक मंदिर के अवशेष क्षतिग्रस्त या हटाए जा सकते हैं.

उज्जैन में मस्जिद को लेकर विवाद

वहीं उज्जैन के बिना नींव वाली मस्जिद को लेकर भी मामला गरमा रहा है. उज्जैन के एक अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का दावा है कि दानी गेट के पास स्थित बिना नींव वाली मस्जिद प्राचीन काल में एक मंदिर था. महामंडलेश्वर ने कहा कि उन्होंने बिना नींव वाली मस्जिद में गणेश प्रतिमा, हाथी-घोड़े आदि की प्रतिमा देखी है. महामंडलेश्वर ने प्रशासन से मस्जिद की जांच की मांग की है.

जामा मस्जिद विवाद

बीजेपी के लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली में जिस जगह जामा मस्जिद बनाई गई है वह भी मंदिर था. उन्होंने कहा कि यमुना नदी के किनारे विष्णु भगवान का मंदिर था. लेकिन विशेष धर्म संप्रदाय के आक्रांताओं में स्वरूप बदल कर मस्जिद बना दिया. उनका कहना है कि वह इस बात को वह वर्ष 2009 से कह रहे हैं जब वह मथुरा के विधायक थे.

 

 

gyanvapi masjidshivlingkarnatakaMathuraHanuman temple

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?