दिल्ली-एनसीआर(delhi ncr) और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश (rain)और तेज हवाओं के बाद मौसम सुहावना हो गया है. अब मौसम विभाग ने देश में दूसरे हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. इस बीच रायपुर में शनिवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों में भी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेगी. ताजा अपडेट के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने की संभावना कम है.
ये भी देखे:कांग्रेस से निष्कासित अंकिता ने पूछे प्रियंका वाड्रा से सवाल, कहा- लड़की हूं लड़ सकती हूं
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकांश हिस्सों में तीन से चार दिन तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आने वाला है. अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं.