गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए एक भीषण हमले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि "अस्पतालों पर बमबारी, बच्चों की हत्या, नागरिकों को भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति में रुकावट...गाजा में जो भयावहता हो रही है उसकी निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं." प्रियंका ने आगे लिखा '"एक महिला, एक मां, एक इंसान के तौर पर मुझे शर्म आती है कि दुनिया इन अपराधों को इतनी बेदर्दी से करने की इजाजत दे रही है".
आपको बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास की जंग के बीच मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए एक भीषण हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है. हमास ने इजरायल पर हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं, इजरायल ने इन आरोपों को खारिज किया है.
इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 लोगों की मौत, इजरायल ने झाड़ा पल्ला