चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम होने की धमकी भरा संदेश मिला. खबर है कि धमकी के बावजूद भी विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट् के मुताबिक बम होने की धमकी भरा संदेश निजी एयरलाइन के नयी दिल्ली स्थित कॉल सेंटर को मिला था. विमान रात 10:30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई5149 में बम होने की धमकी मिली थी। मुंबई में विमान के उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और उसे हवाई अड्डे पर एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया.' इंडिगो ने कहा कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित रूप से उतर गए हैं.