IMD ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी व बारिश का अनुमान जताया है. कहा जा रहा है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा.
दिल्ली-NCR में आने वाले कुछ दिनों में धुंध का प्रेडिक्शन है. दक्षिण भारत के कई राज्यों सहित छत्तीसगढ़ व गोवा में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.
सोमवार को असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पुडुचेरी और कराईकल रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी जमकर बदरा बरसेंगे.
इसके साथ ही बाकी के राज्यों के मौसम में कोई खास बदलाव ना होने की बात कही गई है.
AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर की सुरक्षा बढ़ी; जानिये, नए VC के चयन पर क्यों है विवाद?