Tunisha Death Case update: तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में अब मुंबई पुलिस का बयान ( mumbai police pc on tunisha sharma sucide) सामने आया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 'लव जिहाद' (ove jihad) के एंगल को सिरे से खारिज करते हुए कहा की अब तक की जांच के मुताबिक तुनिशा की मौत ब्रेकअप की वजह से लगे सदमे को न झेल पाने से हुई है.
Tunisha Sharma Death: 4 दिन की पुलिस हिरासत में शीजान खान, वकील बोले- अभी तक कोई सबूत नहीं
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव (acp chandrakanth jadhaw) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस मामले में उन्होंने तुनिशा के करीबी दोस्त और टीवी सीरियल 'अली बाबा' में उनके को-स्टार रहे शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल शिजान और तुनिशा रिलेशनशिप में थे. लेकिन 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप (breakup) हो गया था. पुलिस के मुताबिक़ तुनिशा इस सदमे को नहीं झेल पाई और उसने आत्महत्या कर ली. एसीपी जाधव ने कहा की इस मामले में ब्लैकमेल का भी कोई एंगल नहीं है.
Tunisha Sharma का शाम करीब साढ़े चार बजे होगा अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम में ये बात आई सामने