देशभर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री होने के बाद जमकर बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को हीट वेव से राहत मिलेगी.
बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.
उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. अगले तीन दिनों में मानसून के राज्य में पहुंचने की संभावना है.
भारी बारिश को लेकर देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़े:दिल्ली में बारिश से बदला मौसम, जानिए कब होगी मॉनसून की एंट्री?
मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा में भी बारिश होने की संभावना है.