घरेलू शेयर बाजार की हालत फिर खराब है. सोमवार यानी 7 फरवरी, 2022 को शेयर बाजार में फिर एक बार जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. क्लोजिंग में सेंसेक्स 1,000 अंकों की गिरावट के साथ यानी कि 1.75% की गिरावट लेकर 57,621.19 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 302.70 अंकों या 1.73% की गिरावट लेकर 17,213.60 पर बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ. जबकि बजट आए हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं.
बजट से पहले 1-2 दिन बाजार में तेजी रही और यह बजट के अगले दिन तक ही टिक पाई. बजट के दिन भी बाजार में भारी उथल-पुथल रही थी. हालांकि उस रोज बाजार गोता लगाने के बाद वापसी करने में सफल रहा था.
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की बैठक मंगलवार से शुरू होगी और 10 फरवरी को इसके नतीजे सामने आएंगे. अनुमान है कि इस बैठक में भी ब्याज दरों (Interest Rate) को स्थिर रखा जा सकता है. हालांकि रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) और पॉलिसी स्टान्स (Policy Stance) को बदला जा सकता है. इस सप्ताह बाजार पर रिजर्व बैंक की इस अहम बैठक का सीधा असर देखने को मिल सकता है.
सोमवार को ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली दिखी. पीएसयू बैंकिंग, मेटल और पावर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी गिर गया था. कोटक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट पर चल रहे थे. प्राइवेट बैंकिंग शेयरों और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली दिख रही थी. हालांकि, पीएसयू बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी.
ये भी पढ़ें:'मोदी ही कांग्रेस की प्राणशक्ति है'...देखें PM Modi की लोकसभा में बड़ी बातें