Chandni Chowk Market: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के किनारी बाजारी में स्थित एक दुकान में रविवार की दोपहर आग लग गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घटनास्थल पर 13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी ज्यादा हैं कि इसने कई दुकानों व दर्जनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड कर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं. फिर भी हालात पर अभी काबू नहीं पाया गया है.
डिविजनल ऑफिसर मुकेश वर्मा, एडीओ राजेश शुक्ला और राजेश कुमार की देखरेख में 80 से ज्यादा फायर कर्मी मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का भरसक प्रयास जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी. अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: उड़ती फ्लाइट में सीट को लेकर बवाल, दो यात्रियों में चले मुक्के ही मुक्के