मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम एकबार फिर बिगड़ सकता है. हिमालयी राज्यों में मौसम के करवट लेने की भी बात कही गई है जिसका असर दिल्ली पर भी पड़ेगा.
पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली में ठंड के जल्द दस्तक देने के आसार हैं. फिलहाल दिल्ली में बारिश का कोई भी अनुमान तो नहीं जताया गया लेकिन राजधानी में हर गुजरते दिन के साथ तापमान में गिरावट आ रही है.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी बारिश का प्रेडिक्शन है. वहीं असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी जमकर बदरा बरस सकते हैं. उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में भी बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं.
उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश की संभावना है. गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताई जा रही हैं.
Amritsar Fire: अमृतसर की दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार कर्मचारी जिंदा जले