G20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली मेट्रो में आवाजाही एकदम सामान्य रहने की बात कही गई थी लेकिन सच तो ये है कि मेट्रो में सफर करने वालों को भी थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. NBT की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि VIP मूवमेंट के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा, मतलब ये कि जो लोग स्टेशन से बाहर निकलना चाहेंगे उन्हें रूट क्लियर होने तक स्टेशन के अंदर रुकने पर ही मजबूर रहना पड़ेगा.
वहीं अगर कोई बाहर से मेट्रो स्टेशन में एंट्री ले रहा होगा तो उसे भी आसपास ही कहीं रोक दिया जा सकता है. इस सूरत में पैसेंजर्स को स्टेशन से EXIT या ENTRY लेने के लिए 15-20 मिनट या उससे भी ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.
जिन स्टेशनों पर इस दौरान सबसे ज्यादा असर होगा, उसमें इंद्रप्रस्थ, दिल्ली गेट और आईटीओ, साउथ दिल्ली में जोर बाग, आईएनए/दिल्ली हाट और जंगपुरा, साउथ-वेस्ट और वेस्ट दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस, मोती बाग, दिल्ली कैंट, नारायणा विहार, वसंत विहार, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 और सदर बाजार कैंटोनमेंट जैसे मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
G20 Summit: नई दिल्ली में कई बाजार खुलेंगे लेकिन... घर से निकलने से पहले देख लें काम की खबर