India weather update: देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. बात यूपी की करें तो यहां 26 सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश हो सकती है वहीं इन दिनों मे तपमान मे गिरावट भी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 22 सितंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है वहीं 23 सितंबर के बाद से मौसम के एक बार फिर से शुष्क होने की संभावना है. इसी के साथ उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और उत्तर पूर्व बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.सितंबर महीने में मानसून अपने आखिरी पड़ाव में हैं. इन दिनों देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. जिन राज्यों में इस दौरान बारिश की सम्भावना है उनमे ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और लक्षद्वीप शामिल हैं.