दिल्ली सरकार ने आज यानि बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ ही पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अहम ये है कि विधानसभा का विशेष सत्र ऐसे समय बुलाया गया है जब सीएम अरविंद केजरीवाल ED हिरासत में हैं. रिपोर्ट्स कि मानें तो सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा की चर्चा का जवाब देंगे. सत्र के दौरान बीजेपी नेताओं के आक्रामक तेवर अपनाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने ED हिरासत से ही स्वास्थ्य विभाग को नोटिस जारी किया था जिसपर बीजेपी ने ऐतराज जताया था. ईडी हिरासत से निर्देश देने के मामले में बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल से भी शिकायत की थी और इन निर्देशों को गैरकानूनी बताया था.
Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, PAC जवान घायल...ये है हादसे की वजह