ये तस्वीरें किसी बड़े मॉल (big mall) या एयरपोर्ट (airport) की नहीं है बल्कि ये हैं भविष्य के रेलवे स्टेशन (railway station)..जहां आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं. चौंकिए नहीं...केन्द्र सरकार (central govenment) के दावे के मुताबिक जल्द ही हकीकत में ऐसा होगा.
Viral Video: अयोध्या में मिड-डे मील में बच्चों को परोसा गया नमक-चावल, प्रिंसिपल निलंबित
चलिए ज्यादा सस्पेंस क्रिएट नहीं करते हुए आपको पूरी खबर बताते हैं...दरअसल ये तस्वीरें है भविष्य के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (new delhi railway station), मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (csmt)और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmadabad railway station) की. देश के इन तीन बड़े रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए केन्द्र सरकार 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. रेल मंत्रालय ने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के मॉडल और डिजाइन को जारी किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस मौके पर कहा कि 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा जबकि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर की तरह होगा. हालांकि CSMT के हेरिटेज भवन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा बल्कि उसके आसपास की इमारतों का पुनर्विकास किया जाएगा.
रेलवे ट्रैक,प्लेटफॉर्म के ऊपर रूफ प्लाजा
कैफेटेरिया, मनोरंजन की सुविधाएं
फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज की सुविधा
बच्चों के खेलने के लिए जगह
स्थानीय उत्पादों के लिए जगह
सभी सुविधाओं से लैस होंगे भवन
ऊर्जा की खपत कम करेंगे सोलर पैनल
मेट्रो और बाकी स्टेशनों से जुड़ेगा
दूसरे स्टेशनों पर सिटी सेंटर बनेंगे
पर्याप्त रोशनी, लिफ्ट, एक्सलेटर, ट्रेवलेटर्स
स्टेशन भवन को दोनों तरफ से जोड़ा जाएगा
रेल मंत्री के मुताबिक अभी कुल 199 रेलवे स्टेशन के पुनर्निमार्ण का कार्य भी चल रहा है. इनमें से 47 स्टेशनों के लिए टेंडर जारी कर दिए गये हैं, बाकी स्टेशनों के लिए मास्टर प्लानिंग और डिजाइन का काम चल रहा है.