G20 सम्मेलन के दौरान अगर आप भी मेट्रो से सफर का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर पैंसेजर्स की आवाजाही को रोके जाने के अपडेट के बाद ये जानना भी बेहद जरूरी है कि किन स्टेशनों पर सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
इन स्टेशनों में इंद्रप्रस्थ, दिल्ली गेट और ITI, साउथ दिल्ली में जोर बाग, INA/दिल्ली हाट और जंगपुरा, साउथ-वेस्ट और वेस्ट दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस, मोती बाग, दिल्ली कैंट, नारायणा विहार, वसंत विहार, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3, IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-1 और सदर बाजार कैंटोनमेंट शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में VIP मूवमेंट के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की आवाजाही को रोकने की जानकारी दी गई थी, यानी कि इस दौरान रूट क्लियर होने तक पैसेंजर्स को एग्जिट या एंट्री नहीं दी जाएगी.
G20 Summit: पैसेंजर्स ध्यान दें! दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में रुक सकती है लोगों की आवाजाही, ये है वजह