Brahmos Missile: पूर्व और पश्चिम के तटीय इलाकों से सुरक्षा को देखते हुए भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बड़ा कदम उठाया है. पूर्व नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल सतीश एन घोरमाडे (Former Navy Chief Vice Admiral Satish N Ghormode) ने कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Mobile Costal Missile Batteries) से लैस मोबाइल कोस्टल बैटरी को तटीय इलाकों में तैनात किया जाएगा.
बता दें ये बैटरी दुनिया की सबसे तेज और घातक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों (Brahmos Missile Deployment) से लैस होंगी. इस बैटरी से भारतीय नौसेना को बहु-दिशात्मक समुद्री हमले में मदद मिलेगी. या यूं कहा जाए कि इससे नौसेना एक साथ जल, जमीन और हवा तीनों दिशाओं में हमला कर सकेगी. बताया जा रहा है की ब्रह्मोस एयरोस्पेस इनकी डिलीवरी 2027 से शुरू कर देगी.