टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित (Honored)किया है. सुशील की पत्नी ऋतु और परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उनकी ओर से यह सम्मान प्राप्त किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने रजत कुमार और नीशु कुमार को भी नवाजा. रजत(rajat) और नीशु कुमार(neeshu kumar) ने ऋषभ पंत का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था.
ये भी देखे:वित्त मंत्रालय में बजट से पहले हुई 'हलवा' सेरेमनी, 1 फरवरी को पेश होगा बजट
बता दें कि पंत पिछले साल सड़क एक्सीडेंट(accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल(Kokilaben Hospital) में शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़े:गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर , दिखाया पराक्रम