14th Delhi Queer Pride Parade: दिल्ली में रविवार को क्वीर प्राइड इवेंट आयोजित हुआ. राजधानी की सड़कों पर LGBTQ+ कम्यूनिटी के लोगों ने उतरकर सरकार के सामने अपनी मांग रखी. इस कार्यक्रम में हो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने इंद्रधनुषी झंडे और बहुरंगी गुब्बारे लहराए और भारत में यौन विविधता का जश्न मनाया, लेकिन साथ ही देश के प्रतिबंधात्मक कानूनों पर चिंता भी जताई.
ड्रम्स और म्यूजिक पर नाचते हुए प्रतिभागी भारत की संसद के पास जंतर मंतर क्षेत्र तक दो घंटे से अधिक समय तक चले. उनके हाथों में बैनर थे जिन पर 'इक्वलिटी फॉर ऑल' और 'क्वीर एंड प्राउड' लिखा था.
यह आयोजन भारत की सुप्रीम कोर्ट द्वारा अक्टूबर में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने से इनकार करने के बाद हुआ है. इस साल के कार्यक्रम का आयोजन करने वाले स्वयंसेवकों में से एक नूर इनायत ने कहा कि यह शादी के बारे में नहीं है. यह समानता के बारे में है. हर किसी को समान अधिकार होना चाहिए क्योंकि हमारा संविधान यही कहता है.
Telangana Elections 2023: 'भारत माता' जैसी पोशाक पहने बच्ची को देखकर पीएम मोदी बोले- 'वाह-वाह'