सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी भरा पत्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही भेजा था. ये बड़ा खुलासा पुणे से गिरफ्तार सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) ने पूछताछ के दौरान किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकाल ने बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खास विक्रम बराड़ (Vikram Barad) ने सलमान खान के पिता के पास धमकी भरा खत पहुंचाया था. विक्रम बराड़ के ऊपर 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं और वो राजस्थान के हनुमानगढ़ से ताल्लुक रखता है. हालांकि वो अभी देश से बाहर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें| Cardless cash withdrawals in ATM: बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जान लीजिए विड्रॉल का आसान
वहीं, न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने अभिनेता सलमान खान को धमकी भेजने तीन संदिग्ध लोग मुंबई आए थे. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस पूरे धमकी केस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पब्लिसिटी स्टंट बताया है.