राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS के 6 कार्यलायों को बम से उड़ाने (bombing) की धमकी (Threat) ने सनसनी मचा दी है. अब मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है.
पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, उस नंबर को साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से खंगाला जा रहा है, जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया जाएगा.
वॉट्सएप ग्रुप के जरिए धमकी
दरअसल, सोमवार रात करीब 8 बजे एक वॉट्सएप ग्रुप (whatsapp group) के जरिए लखनऊ समेत RSS के 5 कार्यालओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ तीन अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई, जो वायरल हो गई है. लिखा गया कि लखनऊ के नवाबगंज के अलावा सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के अलावा RSS के 6 कार्यालयों पर रात 8 बजे बमबारी की जाएगी, रोक सको तो रोक लो.
बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में आरएसएस कार्यालय और प्राचीन हनुनान मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देने का लेटर सामने आया था.