UP के CM योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Updated : Aug 18, 2022 09:03
|
Editorji News Desk

UP के CM YOGI को 'औकात याद दिलाने' और 'बम से उड़ाने' की धमकी मिली है. ये धमकी योगी को सीधे-सीधे नहीं, बल्कि हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी को मिली धमकी के साथ दी गई है. इसमें 15 दिन के भीतर उनको मारने को कहा गया है. देवेंद्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी. इसके बाद उन्हें अब अज्ञात लोगों से ये धमकी मिली है. लखनऊ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया  है. इसके पहले 2 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम-112 के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज के जरिए भी सीएम को मारने की धमकी मिली थी. जिसमें लिखा था, "मैं सीएम योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा"

घर के बाहर छोड़ गया लेटर, संदिग्ध की तलाश

देश-दुनिया की बड़ी खबरें..TOP 10


आलमबाग में रहने वाले हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी के घर के बाहर शुक्रवार शाम को कोई लेटर छोड़ गया था. इसमें लिखा है, ‘‘तुझे इतनी बार समझाया गया है, लेकिन तू नहीं मान रहा. तेरी PIL की वजह से हम मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. तू योगी के कहने पर PIL करके बहुत उछल रहा है. तेरी इसी PIL की वजह से हम लोगों के सारे स्लॉटर हाउस बंद हो गए हैं.’’  इसमें आगे लिखा है, ‘‘अब तू देख तेरा क्या हाल होता है. तू देवबंद से तो चालाकी से बच कर निकल गया, नहीं तो तुझे यहीं पर उड़ा दिया गया होता. तू और तेरा वो... योगी आदित्यनाथ कितना उछल रहे हो. अब बस तू इंतजार कर अगले 15 दिनों के अंदर तुझे इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा।’’ देवेंद्र के मुताबिक पत्र पर किसी सलमान सिद्दीकी का नाम लिखा है.

लेटर में असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी का भी जिक्र


पत्र में लिखा गया है कि , ‘‘तुम लोगों ने जितना हमारे रहनुमा जनाब असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को रुलाया है. उनके एक-एक आंसुओं का बदला लेंगे हम लोग. हम लोग बुजदिल नहीं हैं. हम लोग मारने से पहले भी बता देते हैं और मारने के बाद भी बता देंगे. तुझे बहुत ज्यादा गो-सेवा का भूत सवार है. तेरा यह भूत अब मैं उतार दूंगा.तुम दोनों के चीथड़े भी नहीं मिलेंगे. बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे।’’

Cabinet Expansion in Bihar: 16 अगस्त को होगा महागठबंधन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार

4 फरवरी को "लेडी डॉन" ट्विटर अकाउंट से भी मिली थी धमकी

'लेडी डॉन' नामक ट्विटर अकाउंट से इसी साल 4 फरवरी को एक ट्वीट किया गया था. जिसमें सीएम योगी पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी. इसके बाद गोरखपुर के थाना कैंट में केस दर्ज किया गया था.

Threatenslettercm yogi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?