नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर सख्ती बरती है. दरअसल, होली के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था जिसमें एक सड़क पर दो लड़की और एक लड़का सवार होकर स्टंट कर रहे थे. एक स्कूटी पर ही तीनों लोग सवार थे और उन्होंने हेल्मेट भी नहीं पहना था. वायरल वीडियो में स्कूटी पर दोनों लड़कियां डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
जुर्माने के संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी भी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज की है. इस वायरल वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने भी रिएक्ट किया था और इसे अश्लीलता करने वाला बताया था.
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर नोएडा में लोगों को सड़क पर स्टंट करते हुए देखा गया है और उन पर भी ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाया था.
UP: यूपी के हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, जिंदा जले चार लोग... ये थी वजह