Delhi News: तिहाड़ जेल प्रशासन ने अपने 50 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान इन 50 कर्मचारियों का बॉयोमेट्रिक और फोटो मैच नहीं हुए थे. तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक हटाए गए 50 कर्मचारियों में 39 वार्डर, 9 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 2 मैट्रन हैं.
बता दें कि इससे पहले विभागीय स्तर पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अधिकारियों ने कहा कि नोटिस दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) के निर्देशानुसार दिया गया था, जिसने परीक्षा आयोजित की और इन तीन पदों पर लगभग 450 आवेदकों की भर्ती की.
450 कर्मचारियों में से 50 की बायोमेट्रिक पहचान मेल नहीं खा रही है. इसके बाद उन्हें बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया. एक अधिकारी ने कहा, "ऐसा संदेह है कि किसी और ने उनकी जगह परीक्षा दी थी."
UP News: यूपी के सोनभद्र में धर्मांतरण के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 9 आरोपी गिरफ्तार