Tillu tajpurias: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) के साथी के भाई बंटी ने सुसाइड (Bunty commits suicide) कर लिया है. बंटी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक - परिवार के लोगों ने देर रात गोली चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों जेल के तिहाड़ जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया को चाकुओं से गोदकर मार दिया (Tillu Tajpuria was death inside Tihar Jail) गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें : Tihar jail: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद एक्शन में तिहाड़ प्रशासन, 90 अधिकारियों के तबादले
मिली जानकारी के मुताबिक - थाना अलीपुर में गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर एसआरएचसी अस्पताल नरेला से सूचना मिली कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सूचना के बाद अलीपुर थाने की पुलिस मौके पहुंचकर मृतक की पहचान मोहित उर्फ बंटी के रूप में की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बंटी ने खुद को सिर में गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई. बंटी अपने माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चों (3 साल का एक बेटा और 1.5 साल की एक बेटी) के साथ घर में रहता था. परिवार वाले मृतक बंटी के शव के साथ घर लौटे, हालांकि घर वालों से किसी से ज्यादा बात नहीं की.
पुलिस ने मृतक के कमरे से एक खाली कारतूस और जिंदा कारतूस के साथ एक 9 एमएम की पिस्तौल बरामद की. साथ ही घटनास्थल पर क्राइम टीम ने निरीक्षण भी किया. हालांकि मृतक बंटी का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. वह खेती का काम करता था. घर वालों ने बताया कि उन्होंने गोली की आवाज सुनी और जब कमरे में पहुंचे तो वहां बंटी खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिवार वाले बंटी को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने बंटी मृत घोषित कर दिया.