एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है. पीएम मोदी के साथ मुलाकात की जानकारी टिम कुक ने ट्वीट कर दी. इस दौरान टिम कुक ने कहा कि हम भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टिम कुक बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें : Stampede in Yemen capital: यमन की राजधानी सनआ में बड़ा हादसा, ज़कात बांटने के दौरान भगदड़ में 79 की मौत
गुरुवार को वे साकेत सिटी वॉल मॉल (Saket City Wall Mall) में एप्पल के दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले टिम कुक ने मुंबई में एप्पल के पहले फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया था. उन्होंने उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत के लोगों के साथ मुलाकात की थी.