अमेरिका की मशहूर मैगजीन टाइम (Time Magazine) ने दुनिया से 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के नाम की लिस्ट (100 Most Influential People of 2023) गुरुवार यानी 13 अप्रैल को जारी कर दी. इस लिस्ट देश के जाने माने एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम है. वहीं, 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) इस लिस्ट में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Sheezan Khan अपनी दिवगंत एक्स गर्लफ्रेंड Tunisha Sharma के लिए शेयर की बेहद भावुक कविता
इनके अलावा जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) और टेलीविजन प्रेजेंटेर पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) को भी इसमें जगह मिली है. बता दें कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) , किंग चार्ल्स (King Charles) और अरबपति सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी शामिल हैं.