किसी प्रशासनिक अधिकारी की शादी सुर्खियां बने ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन टीना डाबी अपनी शादी को लेकर इन दिनों फिर चर्चा में हैं. टीना दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नये लाइफ पार्टनर के साथ तस्वीरें भी शेयर की है.
टीना पहली बार सभी न्यूज़ चैनल्स और अखबारों की हेडलाइन बनी जब उन्होंने साल 2015 में UPSC की परीक्षा में टॉप किया. उसके बाद दूसरी बार सुर्खियों में 2018 में आईं, जब उन्होंने मजहब के दायरे को तोड़ते हुए 2015 के ही दूसरे टॉपर रहे अतहर आमिर खान से शादी की.
दरअसल, टीना डाबी और अतहर की लव स्टोरी ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी. जिसे उन्होंने धर्मों की दीवार तोड़ते हुए शादी तक पहुंचाया. हालांकि, टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी और साल 2021 में तलाक ले लिया.
तलाक के 7 महीने बाद 28 साल की टीना दूसरी बार शादी करने जा रही है. वो प्रदीप गवांडे के साथ 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं. प्रदीप टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं. दोनों की ये दूसरी शादी है.