स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रमुख इमारतें तीन रंगों की रोशनी से जगमगा उठी. इन इमारतों में राष्ट्रपति भवन, संसद, इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक, साइथ ब्लॉक, रेल भवन,कृषि भवन शामिल है. इससे पहले शहर भर में लोगों के घरों पर तिरंगा फहरा रहा है. इस बीच दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लाल किला के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल बदलकर तिरंगा कर दिया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर जगह तिरंगे की छटा बिखरी हुई है.
Himachal Pradesh: भारी बारिश के बीच 14 अगस्त को हिमाचल में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं रद्द