मौत के ये 7 सेकेंड...कितने खौफनाक और भयावह हैं...आपको अंदाजा लग ही गया होगा. रूह को कंपा देने वाली LIVE मर्डर का ये VIDEO पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) जिले की हैं. जहां TMC पार्षद अनुपम दत्ता (Anupam Dutta) को एक सुपारी किलर ने मौत के घाट उतार दिया.
जनता के एक प्रतिनिधि की इतनी दर्दनाक तरीके से हत्या करने वाले इस खतरनाक शख्स की पहचान शंभुनाथ पंडित (Shambhunath Pandit) के तौर पर हुई है. अनुपम दत्ता पानीहाटी नगरपालिका के 7 नंबर वार्ड के पार्षद थे.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें | US में पिता ने बच्चे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका, देखें वीडियो