TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) के पोस्टर पर जारी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके लिए काली मांस और मदिरा स्वीकार करने वाली देवी हैं. फिल्म काली के पोस्टर का बचाव करते हुए उन्होने कहा कि काली के कई रूप हैं. मोइत्रा के मुताबिक उनके लिए काली मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. लोगों की इस पर अलग-अलग राय हो सकती है. महुआ के मुताबिक ये इस पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं. भूटान और सिक्किम में सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यदि यूपी में किसी को प्रसाद में दे दिया जाए तो उसकी भावना आहत हो सकती है.
उन्होने कहा कि पूजा का अधिकार निजी मामला है और इसमें किसी को भी हस्तक्षेप करने की आजादी नहीं होनी चाहिए.