Sawan 2023: बहुत इंतजार के बाद आज सावन माह का पहला सोमवार मनाया जा रहा है. महादेव के उपासक सोमवार के व्रत रखते हैं. दरअसल सावन का हर एक सोमवार बहुत अहम होता है. इस महीने में की गई पूजा कभी भी बेकार नहीं जाती. सावन माह में पूरे परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
यह भी पढ़ें: Sawan 2023: इस दिन है सावन का पहला सोमवार, इन बातों का रखें ध्यान
श्रावण के सोमवार पर बाबा महाकाल की भस्म आरती में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां पर बाबा की विशेष भष्मार्ती के साथ-साथ सवारी निकाली गई. पहली भस्मार्ती जो वंश परंपरा के पुजारी करते हैं. आरती के बाद चांवल, दही, शक्कर का भोग लगता है और सामान्य पूजन और श्रृंगार होता है.