Covid booster vaccine: देश में अभी कोरोना महामारी (Corona virus) पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. इसी को देखते हुए भारत सरकार नें 10 अप्रैल यानी रविवार से ही 18 साल से उपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है. इससे पहले, फ्रंटलाइन वर्कर(frontline workers), स्वास्थ्य कर्मियों (health workers) और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकार ने बूस्टर खुराक (Booster Dose) की अनुमति दी थी. अब से 18 साल से उपर के लोग भी इसे लगवा सकते हैं.
आपको बता दें बूस्टर डोज(Booster Dose) में आपको वही टीका लगाया जाएगा जो आपने अपनी पहली और दूसरी खुराक के तौर पर ली है. उदाहरण के लिए, यदि आपको अपनी पहली और दूसरी खुराक के समय कोविशील्ड (covishield)दिया गया था, तो आपको कोविशील्ड का ही बूस्टर डोज दिया जाएगा. वहीं जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, वो ही इस तीसरी वैक्सीन को यानी बूस्टर डोज ले सकेगें
बूस्टर डोज बुक करने के लिए आपको CoWIN पोर्टल पर फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. बस आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ CoWIN पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. उसी तरह एक स्लॉट बुक (slot booking)करना होगा जैसे पहली और दूसरी खुराक के समय किया गया था. आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं और पोर्टल पर सुविधाजनक डेट और समय बुक कर सकते हैं.
हेल्थकेयर वर्कर्स(health workers), फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) और बुजुर्गों को छोड़कर बाकी सभी को बूस्टर डोज के लिए पैसे देने होंगे. प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन 225 रुपये प्रति डोज की कीमत पर मिलेंगी. वहीं कुछ प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की एक डोज की कीमत के अलावा 150 रुपये तक ही सर्विस चार्ज ले सकते हैं. वहां पर आपको बूस्टर डोज की कीमत 375 रुपये देने होंगे.
ये भी पढें: Corona vaccine: वैक्सीन का रेट घटा, 600 नहीं 225 रुपये में लगेगा टीका