Toll-Tax Hike: अगर आप सफर के लिए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो, अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. दराअसल नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोत्तरी कर दी है. अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को पहले के मुकाबले 5 से 15 फीसदी तक अधिक शुल्क देना पड़ेगा. वहीं, कम दूरी के लिए 10 फीसद तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा. दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-बुलंदशहर और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवेपर भी टोल टैक्स बढा दिया गया है.
वहीं दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर टोल दर बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. दिल्ली से हापुड़ जाने वाले चार पहिया वाहनों टोल टैक्स में 6.45 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में पांच से सात फीसद की बढ़ोतरी की गई है. जबकि मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पांच फीसदी का इजाफा किया गया है.