Tomato Flu in India : कोरोना (Corona Virus) और मंकीपॉक्स (monkeypox) के बाद अब भारत में टोमैटो फ्लू (Tomato Flu)का प्रकोप देखा जा रहा है. टोमैटो फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने अलर्ट किया है. इस बीमारी के केरल (Kerala)और ओडिशा (Odisha) में कई मामले पाए गए हैं. 'टोमैटो फ्लू' के मामले सबसे पहले केरल (keral) के कोल्लम में 6 मई को सामने आए थे. लैंसेट की रिपोर्ट की माने तो अब तक इससे करीब 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. ये बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं.
ये भी देखे :शहबाज शरीफ बोले- भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान
इस बीमारी में शरीर पर लाल निशान पड़ने लगते हैं और बड़े-बड़े दाने भी दिखाई देते हैं. कुछ ऐसे ही लक्षण कोरोना, डेंगू (Dengu), मंकीपॉक्स जैसे संक्रमण में भी दिखाई देते हैं. इस संक्रमण को टोमैटो फ्लू नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि रोगी के शरीर पर लाल फफोले दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे ये टमाटर के आकार जितने बड़े हो जाते हैं.
टोमैटो फ्लू के लक्षण दिखते ही बच्चे को एक अच्छे डॉक्टर (Doctor) को दिखाएं. इस बात का ध्यान रखना होगा कि बच्चा खुजली न करे और उसकी साफ-सफाई ठीक ढंग से होनी चाहिए. उसे ठीक तरीके से आराम करने दें और समय-समय पर पानी पिलाते रहें.
ये भी पढ़े :अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 13 की मौत, 20 लापता