Tomato Price Hike: मंहगाई की आफत के बीच अब टमाटर (Tomato) ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है. नींबू के बाद टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. बुधवार को देश के मेट्रो शहरों में एक महीने पहले के मुकाबले टमाटर की खुदरा कीमते 77 रुपये प्रति Kg तक पहुंच गईं. जिसकी वजह कमजोर फसल और मांग की तुलना में सप्लाई (Supply) में कमी होना बताई जा रही है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकारी आंकड़ें भी बता रहे हैं कि टमाटर की कम सप्लाई के चलते कीमत में तेजी आई है. आम आदमी के लिए परेशानी की बात ये है कि फिलहाल कम से कम 15 दिनों तक इससे कोई राहत भी मिलती नहीं दिख रही है....क्योंकि नई फसल आने के बाद ही टमाटर के दाम गिरेंगे, और व्यापारियों का अनुमान है कि अगले 15 से 20 दिनों में टमाटर की एक फसल आनेवाली है. हालांकि, इसके बाद अगली फसल फिर 3 महीने बाद आएगी.
वैसे टमाटर की बढ़ती कीमतों से दिल्लीवालों को थोड़ी राहत जरूर है, हालांकि एनसीआर के कई इलाकों में यह 70 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. गाजियाबाद, नोएडा में भी यही हाल है. वहीं, पोर्ट ब्लेयर, शिलॉन्ग, कोट्टायम, पठानमथिट्टा में बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमतें 100 रुपये प्रति Kg से ज्यादा थीं.