देश में टमाटर के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी हो गई है. बढ़े हुए दामों के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक सप्ताह पहले तक 40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है.कई बार तो लोग टमाटर का भाव पूछकर आगे निकल जा रहे हैं. कुल लोग खरीद भी रहे हैं, तो वो ऐसे लोग हैं, जो पहले एक किलो खरीदते थे और अब 250 ग्राम में काम चला रहे हैं
ये भी पढ़े: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजी घाटी, बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा पहला जत्था
एक थोक विक्रेता ने बताया कि अभी थोक में टमाटर की कीमत 60-70 रुपए किलो है और अगले 15 दिनों में कीमत और बढ़ेगी. ऐसा कम से कम 15 अगस्त तक चलेगा क्योंकि बारिश के कारण टमाटर के स्टॉक में कमी आई है. 15 अगस्त के बाद जब नया माल आएगा तब कीमत कम होगी