News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
1-राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ले जाई गई अमर जवान ज्योति, शहीदों की मशाल का होगा नया पता
दिल्ली के इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति के साथ शुक्रवार को विलय कर दिया गया. यह विलय पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल होने के मौके पर किया गया है. कांग्रेस और विपक्षी दलों के सवाल उठाने पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि जवान ज्योति की लौ बुझाई नहीं जा रही, इसका सिर्फ विलय किया जा रहा है.
2-हरक सिहं रावत की कांग्रेस में घर वापसी, बहू ने भी की कांग्रेस ज्वॉइन
उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं में शुमार हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कांग्रेस में घर वापसी की. उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता हासिल की. उनके साथ उनकी बहू अनुकृति गुंसाई रावत भी कांग्रेस के साथ जुड़ गईं.
3- यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानिए क्या है खास?
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना यूथ मेनिफेस्टो जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि अगर कांग्रेस की यूपी में सरकार बनी तो 20 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए होंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलती है तो उनकी पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल होने के तैयार है.
4-यूपी में कांग्रेस का CM फेस कौन? प्रियंका बोलीं- मेरे सिवा कोई दिखता है क्या
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलचस्प जवाब दिया है. यूथ मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि आपके सिवा कोई और चेहरा दिख नहीं रहा, तो क्या आप ही सीएम फेस हैं? इसके जवाब में प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा,"अब तो दिख रहा है न मेरा चेहरा." ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी?
5-सुप्रीम कोर्ट में बुजुर्ग ने की सुसाइड की कोशिश, घटना के बाद मचा हड़कंप
सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के गेट नंबर एक के सामने 50 साल के एक बुजुर्ग ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. पीसीआर वैन घायल शख्स को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
6- पश्चिमी घाना में जबरदस्त विस्फोट, 17 की मौत, 59 घायल
पश्चिमी घाना में हुए एक जबरदस्त विस्फोट में अब तक 17 लोगों के मरने की ख़बर सामने आई है. जबकि 59 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक, घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को एक बाइक और विस्फोटक सामग्री से भरे ट्रक की टक्कर से भीषण धमाका हुआ. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
7. वैक्सीन नहीं लगवानी तो जहर खा लें, योगी के मंत्री का विवादित बयान
योगी सरकार में राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें मंत्री जी कह रहे हैं कि देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी हौ, और जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी है, वो जाकर जहर खा ले.. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अगर 'वो' होते तो वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में दंगे होते.
8. गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी गणतंत्र दिवस परेड से पहले 23 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए जारी की गई है. ट्रैफिक एडवाइजरी में यात्रियों को सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक परेड मार्ग से बचने की सलाह दी गई है. ज्वॉइंट ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर विवेक किशोर ने कहा कि रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर शनिवार रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक राजपथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं चलेगा.
9. पंजाब चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, इन्हें मिला टिकट
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा में 117 विधानसभा सीटे हैं. इस लिस्ट में 13 सिखों का नाम भी शामिल किया गया है. पंजाब में 2 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
10. भारत साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे ODI में ऋषभ पंत ने बनाए 85 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 239/6 है. केएल राहुल 55 और ऋषभ पंत 85 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है.