TOP 10: देर रात घर पहुंचे बग्गा और दादा के साथ अमित शाह का 'सियासी डिनर'! देखें सुर्खियां

Updated : May 07, 2022 08:09
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. गुरुग्राम में मजिस्ट्रेट के सामने रात 12 बजे हुई बग्गा की पेशी, घर भेजे गए

दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को हरियाणा से लेकर दिल्ली पहुंची. इसके बाद बग्गा का मेडिकल कराया गया. बग्गा को देर रात करीब 12 बजे द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट के गुरुग्राम स्थित घर पर पेश किया गया. मोहाली में बग्गा के खिलाफ दर्ज एक मामले में पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

2. CM केजरीवाल पर बरसे बग्गा, बोले- डरा नहीं सकते हो...

बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा देर रात दिल्ली में अपने घर पहुंचे. दिनभर चले हाई वोल्‍टेज ड्रामे के बाद उनकी वापसी हुई. घर पहुंचने पर बग्‍गा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे. उन्‍होंने कहा कि वह धमकियों और एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं.

3. कोलकाता: गांगुली के घर पहुंचे अमित शाह, साथ में किया डिनर

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के घर पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने सौरव के घर डिनर भी किया. खबर है कि अमित शाह के साथ सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य बीजेपी नेता भी डिनर में शामिल हुए. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. 

4. जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया

जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ाया दिया गया है. ये 8 मई रात बारह बजे तक जारी रहेगा. इससे पहले शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की राहत दी गई. इस दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों से जुड़े सामानाों की खरीदारी की. कर्फ्यू के दौरान स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी.

5. दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. यहां पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है.

6. Ajmer के आनासागर झील से निकली 2 हजार के नोटों की गड्डियां, लोगों के उड़े होश

शुक्रवार को अजमेर की मशहूर आनासागर झील में नोटों की गड्डियां तैरती दिखी. ये नोटों की गड्डिया 2000 हजार रुपये की थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने झील से नोट बाहर निकालकर जब्त कर लिए. जिसने भी ये नजारा देखा, वो हैरान हो गया.

7. श्रीलंका में एक महीने बाद फिर से बिगड़े हालात, आपातकाल का ऐलान

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आपातकाल का ऐलान किया है. यह आपातकाल शुक्रवार आधी रात से लागू हो गया. बताया जा रहा है कि देश के लगातार बिगड़ते हालात और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए राष्ट्रपति ने आपातकाल का ऐलान किया है.

8. Ukraine Russia War: 11 बच्चों समेत मारियुपोल स्टील प्लांट से निकाले गए 50 लोग

मारियुपोल में रूसी सेना द्वारा घेरे गए स्टील प्लांट में सुरंगों में छिपे 11 बच्चों सहित 50 और आम नागरिकों को शुक्रवार को सुरक्षित निकाला गया है. जबकि वहां विशाल परिसर में छिपे लड़ाके रणनीतिक बंदरगाह शहर पर मॉस्को के पूर्ण कब्जे को रोकने के लिए डटे हुए हैं.

9. IPL: मुंबई ने दर्ज की दूसरी जीत, गुजरात को 5 रनों से हराया

शुक्रवार को हुए IPL 2022 के 51वें मुकाबले में डैनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर गुजरात के हाथों से जीत छीन ली. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया. गुजरात को 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी लेकिन इस ओवर में सैम्स ने सिर्फ 3 रन देकर मुंबई की जीत पर मुहर लगा दी.

10. 'Janhit Mein Jaari' का ट्रेलर रिलीज, नुसरत भरूचा ने दिया सोशल मैसेज

फिल्म 'जनहित में जारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें नुसरत भरुचा ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि के नुसरत कंडोम बेचती है और लोगों को इसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने का काम करती हैं.

jodhpurAmit Shahsourabh gangulyNews BriefIPLTajinder Bagga

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?