News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 70 में से 59 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से , जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार विस सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भी मौका रामशरण नौटियाल को चकराता सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने गुरुवार को दिनेश यादव नाम के शख्स को पांच साल की सजा सुनाई है. दिनेश यादव को एक महिला के घर में लूट और आगजनी के मामले में पांच साल की कैद सुनाई गई है. यह पहला मामला है जब उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए भीषण दंगों में किसी को सजा सुनाई गई है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आप के सीएम पद के उम्मीदवार भगंवक मान को पार्टी ने धुरी सीट से टिकट देने का ऐलान किया है. आप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से उनकी सीट का ऐलान करते हुए लिखा,"इक मौका मान नू, फिर देखो पंजाब नू." पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दुनिया इस समय कोरोना की चौथी लहर से गुजर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वर्तमान में दुनिया में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए गए। पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं. एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं। यूरोप में भी मामले घट रहे हैं. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आज पार्टी ने औपचारिक तौर पर उनके चुनाव लड़ने का ऐलान किया. योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव का लड़ रहे हैं. मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमारी पार्टी यूपी में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए आज दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में 41 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को कांग्रेस पार्टी ने साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश की सरकार ने 2022-25 के लिए नई आबकारी नीति में कई बदलाव होने वाले हैं. नई आबकारी नीति के बाद राज्य में शराब की खुदरा कीमतें 20 फीसदी तक कम हो गई हैं. सरकार ने घर पर बार खोलने की इजाजत भी दे दी है. एक अप्रैल से मध्य प्रदेश के लोग घर में 4 पेटी बीयर और 24 बॉटल शराब रख सकेंगे. इस हफ्ते मंत्रिमंडल से मंजूर हुई नीति के लागू होते ही प्रदेश में अंग्रेजी शराब सस्ती हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगरा दक्षिण विधानसभा सीट पर रिजवान रईसउद्दीन कुरैशी के स्थान पर व्यापारी नेता विनय अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीएसपी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगरा उत्तर सीट से मुरारी लाल गोयल को हटाकर शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाया है।
पाकिस्तान के लाहौर के अनारकली बाजार में एक बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। बाजार में एक खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोट सामग्री रखी हुई थी, जिस पर धमाका हुआ। अनारकली बाजार लाहौर के व्यस्ततम इलाके में गिना जाता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की बेस्ट इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. ICC की इस टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस टीम में रोहित शर्मा, श्रषभ पंत और आर अश्विन को जगह मिली है। विराट कोहली को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।