देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए शनिवार को थम गया चुनाव प्रचार. 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर डाले जाएंगे वोट.
2. 7वें चरण की वोटिंग से ऐन पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
3. मणिपुर में दूसरे चरण के लिए 22 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में कुल 92 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं .
4. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि हमने युद्ध के दौरान 10 हजार रूसी सैनिकों को या तो मार गिराया या फिर पकड़ लिया है.
5. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं. ये बढ़ी हुई कीमतें रविवार से लागू होंगी.
6. यूक्रेन में रूसी हमले (Russia Ukraine War) के दसवें दिन रूस ने अस्थायी सीज़फायर की घोषणा की है. रूस ने कहा है कि वह नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा.
7. यूक्रेन से लौट रहे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स भारत में स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के बाद अपनी इंटर्नशिप (internship) पूरी कर सकेंगे. NMC ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है.
8. कोरोना वैक्सीन: भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ पैनल ने स्पुतनिक लाइट के तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति की सिफारिश की है, बूस्टर डोज का करेगी काम
9. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) धमाल मचा रही है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
10. मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला. भारतीय टीम ने 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 500 का आंकड़ा पार किया.